भोपाल, 19/12/2019 । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश में शुद्धता के लिये चलाए जा रहे "शुद्ध के लिए युद्ध अभियान" की भूरि भूरी प्रशंसा की और कहा कि आम जनता, बच्चो के स्वास्थ की सुरक्षा की जम्मेदारी सरकार की है इसीलिये प्रदेश में "शुद्ध के लिए युद्ध अभियान" चलाया जा रहा । यह अभियान प्रदेश में लागातर चलते रहना चाहिए, । मुख्यमंत्री ने यह बात आज विधान सभा परिसर स्थित कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट से कही।
स्वास्थ मंत्री श्री सिलावट ने विधान सभा परिसर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की गतिविधियों के बारे में मुख्यमंत्री जी को जानकारी दी और गतिविधियों का एलबम्ब भी भेंट किया ।✍राधेश्याम चौऋषिया
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
https://www.facebook.com/395226780886414/posts/917487275327026/